होम बॉलीवुड अब ‘अजमेर 92’ फिल्म पर मचा विवाद

अब ‘अजमेर 92’ फिल्म पर मचा विवाद

1645
0

इन दिनों हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्मों की एक बाढ़ सी आ गई है. बता दें कि बीते दिनों ऐसी ही एक फिल्म आई थी – ‘द केरल स्टोरी’ . इस फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी मचा था.

इसके बाद, दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ पर भी काफी विवाद हुआ. वहीं अब 1992 में हुए अजमेर रेप केस पर फिल्म ‘अजमेर 92’ के ऐलान के बाद से विरोध शुरू हो गया है. जिस पर अब अभिनेता बिजेंद्र काला ने रिएक्शन दिया है. 

थिएटर और फिल्म कलाकार बिजेंद्र काला ने कहा, “ना बैन होना चाहिए ना विरोध होना चाहिए, हमारे पास सेंसर बोर्ड है. वो जो सर्टिफिकेट देगा और फिल्म को पास करेगा तब समझ आएगा ना. यह कुछ धर्म विशेष ऐसा ही करते हैं, केरल स्टोरी देखिए कश्मीर फाइल्स देखिए ट्रेंड बन गया है.”

इसके आगे अपने किरदार पर बात करते हुए बिजेंद्र काला ने कहा, “मैंने फिल्म में पत्रकार के पिता का किरदार निभाया है जो इस केस का खुलासा करता है. मुझे समझ नहीं आता यही चीज जब टीवी शो या न्यूज चैनल पर खबर पर दिखाते हैं तो कोई रिएक्शन नहीं आता.”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें