होम टेलीविजन टीवी एक्ट्रेस Akanksha Juneja के साथ हुई ऑनलाइन ठगी

टीवी एक्ट्रेस Akanksha Juneja के साथ हुई ऑनलाइन ठगी

572
0

‘कुंडली भाग्य’ और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे टीवी धारावाहिकों में काम करने वाली जानी मानी टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा के साथ एक ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. 

खबरों के मुताबिक आकांक्षा के खाना ऑर्डर करने के बाद उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसने खुद को फूड-डिलीवरिंग ऐप का कर्मचारी बताया था. कॉल करने वाले ने एक्ट्रेस को एक लिंक भेजी और अपने ऑर्डर को कन्फर्म करने के लिए उस पर क्लिक करने को कहा. आकांक्षा ने लिंक पर क्लिक करने पर सवाल किया तो उस व्यक्ति ने इसे नया प्रोटोकॉल बताते हुए उन्हें लिंक पर क्लिक करने के लिए जोर दिया. आकांक्षा ने उसकी बात मन कर लिंक पर क्लिक कर दिया. 

आकांक्षा जुनेजा के लिंक पर क्लिक करने के बाद बैंक खाते से 10,000 रुपये डेबिट हो गए. पांच मिनट बाद फिर 10,000 रुपये गायब हो गए. उसके कुछ मिनट बाद फिर 10,000 रुपये खाते से कट गए. जब तक आकांक्षा ने अपने बैंक में फोन किया और अपने खाते को ब्लॉक करने के लिए कहा, तब तक खाते से 30,000 रुपये कट चुके थे. 

आकांक्षा इस धोखाधड़ी के बाद से बहुत दुखी हैं, क्योंकि उसकी मेहनत की कमाई इस तरह गायब हो गई. आकांक्षा ने कहा, ‘जब मेहनत की कमाई के पैसे बेवजह चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है.’ आकांक्षा ने अपने फैंस को सलाह दी कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति के भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. बता दें कि आकांक्षा ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘हमारी बेटी राज करेगी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें