होम बॉलीवुड 19 वर्ष के हुए अक्षय कुमार के बेटे आरव, माँ ट्विंकल पोस्ट...

19 वर्ष के हुए अक्षय कुमार के बेटे आरव, माँ ट्विंकल पोस्ट ने जीता फैन्स का दिल

643
0

स्टार फिल्म एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के बेटे आरव, शुक्रवार को 19 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उनकी माँ ट्विंकल ने अपने इंस्टग्राम पर एक स्पेशल फोटो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस फोटो में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और आरव नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ‘माई ब्यूटीफुल बर्थडे ब्वॉय।’  फोटो में दोनों को एक पेड़ के नीचे बैठे देखा जा सकता है और यह प्यारी तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है।ॉ

बता दें अक्षय और ट्विंकल को एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है। वे दोनों के जन्मदिन पर हमेशा कोई पुरानी तस्वीर शेयर करते हैं। आरव के पिछले जन्मदिन पर ट्विंकल ने लिखा था, ‘तुम्हें बड़ा होता देख और बार- बार मुझे यह बताते हुए सुनना कि तुम कितनी उत्सुकता से अपनी आजादी चाहते हो, मुझे एहसास होता है कि जब तुम मेरा घर, मेरी दुनिया छोड़कर अपनी दुनिया में कदम रखोगे, मेरी दुनिया एक अंधकार से भर जाएगी, लेकिन जब भी तुम लौटोगे, तब मैं कई दीये जलाऊंगी। तुम जैसे हो उस पर मुझे गर्व है।’

बता दें कि अक्षय की माँ का बीते दिनों ही निधन हुआ था। इसके बाद उनका पूरा परिवार लंदन चला गया।

यह भी पढ़ें – कंगना के कू एप पर हुए 10 लाख फॉलोवर, बनीं पहली एक्ट्रेस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें