होम बॉलीवुड अक्षय ने शुरू की रक्षाबंधन फिल्म की शूटिंग, फिल्म को किया बहन...

अक्षय ने शुरू की रक्षाबंधन फिल्म की शूटिंग, फिल्म को किया बहन को समर्पित

432
0
Akshay Kumar

हिन्दी सिनेमा के स्टार एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर काफी खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच प्रोजेक्ट से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग को शुरू कर दिया है।

इस खबर की पुष्टि खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की।

उन्होंने सेट की एक फोटो को साझा करते हुए लिखा कि वह अपनी बहन अलका के साथ बड़े हुए। वह उनकी पहली दोस्त थी और यह दोस्ती सबसे सहज थी। वह आनंद एल राय की इस फिल्म को उन्हें समर्पित करते हैं। 

Akshay Kumar

पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि आज शूटिंग का पहला दिन है और टीम को आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।

बता दें कि बीते दिनों अक्षय से ट्वीट कर फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की एंट्री की जानकारी दी थी। 

अक्षय रक्षाबंधन के अलावा जल्द ही सूर्यवंशी और बेल बॉटम जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आने वाले हैं। बता दें कि बेल बॉटम आगामी 27 जुलाई को रिलीज होगी, जबकि कोरोना महामारी के कारण सूर्यवंशी के रिलीज डेट को कई बार टाला गया है। 

उम्मीद है कि फिल्म निर्माता जल्द ही इसे ओटीटी पर रिलीज करने के विषय में ऐलान करेंगे।

यह भी पढ़ें – मेरे पति ने मेरी बोली लगाई – करिश्मा कपूर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें