होम बॉलीवुड रक्षा बंधन फिल्म की शूटिंग पूरी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

रक्षा बंधन फिल्म की शूटिंग पूरी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

543
0

दिग्गज फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी आगामी फिल्म  ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) की शूटिंग पूरी कर ली। इस फिल्म को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) बना रहे हैं। 

बता दें कि ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) की शूटिंग इस साल जून में शुरू हुई थी और 11 अक्टूबर को फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की। 

उन्होंने आनंद एल राय के साथ एक कैनडिड फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने रक्षाबंधन की पूरी शूटिंग के दौरान यही किया – हम ऐसे हंसे जैसे यहां कोई कल है ही नहीं! लेकिन, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, यह उदासी का एक कड़वा रंग था। अब फिर नया दिन, नया रोलर कोस्टर।’

बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। फिल्म को कलर येलो प्रोडक्शन, जी स्टूडियो, अल्का हीरानंदावी और केप ऑप गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।

रक्षाबंधन के अलावा अक्षय निकट भविष्य में ‘सूर्यवंशी’, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, अतरंगी रे और रामसेतु जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – गोविंदा से अभी तक खत्म नहीं हुआ कृष्णा का विवाद, बोले जल्द सुलह होगी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें