होम बॉलीवुड सुनील शेट्टी के बेटे अहान के साथ काम करने वाली खबर फर्जी...

सुनील शेट्टी के बेटे अहान के साथ काम करने वाली खबर फर्जी – अक्षय कुमार

507
0
Akshay Kumar

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की गिनती इंडस्ट्री में सबसे अधिक फिल्में करने वालों में से होती है। उनकी कई फिल्में उम्मीदों के अनुरूप नहीं चल पाती हैं, तो कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रख देती है।

यही कारण है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर खबरों का बाजार हमेशा गर्म रहता है। इसी तरह, हाल ही में एक खबर वायरल हुई थी कि वह जल्द ही स्टार एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। 

लेकिन, खुद खिलाड़ी कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर इन खबरों का खंडन करते हुए, पूरी तरह से फर्जी करार दिया है।

Akshay Kumar

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यह 10 में से 10 फर्जी खबरे है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि यदि वह खुद का फेक न्यूज को लोगों के सामने लाने के काम शुरू करें, तो कैसा रहेगा?

बता दें कि पिछले दिनों कई मीडिया ने इस खबर को जोर-शोर से उछाला था कि अक्षय जल्द ही साजिद नाडियावाला के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें अहान शेट्टी भी बड़ी भूमिका में दिखेंगे।

वैसे अहान जल्द ही तड़प फिल्म के जरिए अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट तारा सुतारिया होगी। फिल्म 24 सितंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – खतरों के खिलाड़ी 11 के फाइनलिस्ट का नाम आया सामने, यहाँ जानिए!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें