होम मनोरंजन गजब अंदाज में नजर आए अक्षय

गजब अंदाज में नजर आए अक्षय

1022
0

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में हैं. वह इस फिल्म में एक बार फिर जबरदस्त एक्शन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. लेकिन अक्षय कुमार ने फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों का मनोरंजन शुरू कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और उसे नया मीम मटेरियल बताया है. हालांकि इस तस्वीर में एक्टर को पहचानना काफी मुश्किल है.

इस तस्वीर में 7 लोग पूरे शरीर पर मिट्टी का लेप लगाए दिख रहे हैं. इन लोगों को गौर से देखने पर पता लगता है कि बीच में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी खड़े हैं. आप देख सकते हैं कि ये स्टार्स इस मड बाथ को कितना एंजॉय कर रहे हैं. यह तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने पुराने मीम्स से थक गए लोगों के लिए नया “मड-टेरियल” कहा है. साथ ही यह भी बताया है कि यह तस्वीर कब की और कहां की है. 

यह तस्वीर जॉर्डन के डेड सी की है, जहां फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के शूटिंग शड्यूल खत्म हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, “उन्हीं पुराने मीम्स से थक गए, यहां कुछ नया मड-टेरियल है, इस तरह हमने जॉर्डन के मृत सागर में #बड़ेमियानछोटमियान के इस यादगार शेड्यूल के अंत का जश्न मनाया. यह अंगोछा है’!”

‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक आगामी हिंदी भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है और जफर, जैकी भगनानी , वाशु भगनानी , दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा द्वारा निर्मित है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें