होम बॉलीवुड दूसरे दिन कम हुआ ‘बेलबॉटम’ बिजनेस, जानिए कितनी हुई कमाई

दूसरे दिन कम हुआ ‘बेलबॉटम’ बिजनेस, जानिए कितनी हुई कमाई

427
0

हिन्दी सिनेमा के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) बीते 19 अगस्त को एक लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई है। बता दें कि यह कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सिनेमाघरों के बंद होने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है।

‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) ने गुरुवार को यानी पहले दिन अच्छी कमाई की। इस दिन फिल्म में करीब 3 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि, निर्माताओं ने उम्मीद जताई थी कि फिल्म कम से कम छह करोड़ रुपए का बिजनेस करेगी। 

साथ ही, अगले दिन यानी शुक्रवार को मुहर्रम की छुट्टी होने के कारण उम्मीद जताई जा रही थी कि सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ेगी। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ और अगले दिन फिल्म करीब 2.5 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई।

यदि अक्षय के फिल्मों की बात करें तो यह पिछले नौ वर्षों के दौरान पहले दिन सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है। लेकिन, कोरोना महामारी की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए इसे ब्लॉकबस्टर कहा जा सकते है। 

Akshay Kumar

क्योंकि, देश के अधिकांश सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोला गया है और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में सिनेमाघर पूरी तरह से बंद हैं। साथ ही, कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर लोग भी काफी सहमे हुए हैं।

बता दें कि रंजीत एम तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं। 

फिल्म 1984 में हुई एक प्लेन हाईजैक की कहानी पर आधारित है। फिल्म को आलोचक भी काफी सराह रहे हैं। अक्षय फिल्म में एक स्पाई एजेंट की दमदार भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें – शिल्पा ने बयां किया दर्द, कहा – महिलाओं को हमेशा हक की लड़ाई लड़नी पड़ती है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें