होम बॉलीवुड राम जन्मभूमि से शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ की...

राम जन्मभूमि से शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग, दिखेंगे नए अवतार में

566
0
Akshay Kumar

‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग खत्म करने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे तो वह फिलहाल मालदीव में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं, लेकिन जैसे ही वापस आएंगे, फिल्म की शूटिंग में लग जाएंगे।

फिल्म के बारे में डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने बताया कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ‘राम सेतु’ (Ram Setu) में एक नए अवतार में दिखाई देंगे और उनका किरदार पुरातत्वविद का रहेगा। फिल्म का 80 प्रतिशत हिस्सा भी मुंबई में ही शूट किया जाएगा।

Akshay Kumar

फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का लुक और चरित्र कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित है जो इस क्षेत्र में काम करते हैं। इस फिल्म में नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।  राम सेतु अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शन और विक्रम मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित है।

बता दें कि राम सेतु के निर्माण के लिए अक्षय कुमार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म राम सेतु तथ्यों, विज्ञान और ऐतिहासिक धरोहरों पर बनी कहानी है और सदियों से भारतीयों के गहरे विश्वास पर आधारित है।

यह भी पढ़ें – सीता बनकर दिल जीतने आ रहीं आलिया भट्ट, RRR फिल्म में देखें उनका दमदार लुक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें