होम बॉलीवुड बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे अक्षय

बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे अक्षय

962
0

बॉलीवुड फिल्म सुपर स्टार अक्षय कुमार किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बने रहते हैं. बता दें कि वह इन दिनों उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुँचे हुए हैं. अक्षय को भारी भीड़ ने घेर लिया और लोग उन्हें देखकर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े. अक्षय अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. मंदिर में पहुंचते ही अभिनेता को अपनी सुरक्षा टीम के साथ देखा गया. अक्षय हाल ही में केदारनाथ मंदिर भी गए थे.

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने ब्लैक कलर की हुडी और ट्रैक पैंट पहनी हई है. पुलिस भीड़ से एक्टर को निकलते हुए नजर आ रही है. अक्षय कुमार की फोटो और वीडियो फैंस ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों में से एक में उन्होंने हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन भी किया.

अक्षय ने रविवार को अपनी हेलीकॉप्टर की सवारी का एक वीडियो भी शेयर किया और अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड में शूटिंग का सौभाग्य !! श्री बदरीनाथ धाम के रास्ते में बहुत अद्भुत. कोई शब्द नहीं. जय बदरीनाथ विशाल.” 

हाल ही में अक्षय कुमार जो पिछले कुछ हफ्तों से उत्तराखंड में हैं. शनिवार को एक्टर ने एक तस्वीरें शेयर कि थी जिसमें वह उत्तराखंड पुलिस के सदस्यों के साथ खेलते नजर आ रहे थ. अक्षय ने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू पैंट और स्नीकर्स पहन रखे थे.

इससे पहले अक्षय ने केदारनाथ की यात्रा के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें