होम बॉलीवुड करीना की बायोपिक में होंगे अक्षय?

करीना की बायोपिक में होंगे अक्षय?

942
0

करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं, वह अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनके डेब्यू से लेकर और शादी और उनके बच्चे सभी के बारे में उनके फैंस जानना चाहते हैं. ऐसे में करीना कपूर की बायोपिक उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज हो सकता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में यह कहा है कि वह चाहती हैं कि उनकी बायोपिक में लीड किरदार अक्षय कुमार निभाएं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे उस अभिनेता के बारे में पूछा गया जिसे उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभाना चाहिए. जवाब में बेबो ने तुरंत अक्षय कुमार का नाम ले लिया. आइए जानें कि इस बयान के पीछे का सच क्या है, तो आपको बता दें कि इंटरव्यू के एक सेगमेंट में करीना को सिर्फ झूठ बोलना था, जिसमें बायोपिक के स्टार का नाम पूछने पर उन्होंने अक्षय कुमार का नाम लिया है.  

आपको बता दें कि डर्टी मैगजीन को दिए गए इस इंटरव्यू में करीना कपूर ‘रॉन्ग आंसर ओनली’ नामक राउंड में हिस्सा लेती हैं. जिसमें बायोपिक के सवाल के बाद उनसे सवाल पूछा गया कि किस सेलिब्रिटी को उनके घर पर एक फ्रेम वाले पोस्टर में जगह मिलेगी. जिस पर, उसने कहा, “यह वास्तव में एक टॉस अप है. निक जोनास या रणवीर सिंह.” जब उनसे पूछा गया कि उनके रेफ्रिजरेटर में हमेशा क्या रहेगा. वह मुस्कुराई और बोली, “बोटोक्स.”

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और करीना कपूर ने एक साथ कई फिल्में की हैं. दोनों ने ‘एतराज’, ‘अजनबी’,  ‘दोस्ती’,  ‘बेवफा’, ‘कमब्ख्त इश्क’, ‘तलाश’,  ‘टशन’, ‘गब्बर’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हर फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें