होम बॉलीवुड अक्षय की 15वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी ‘सूर्यवंशी’

अक्षय की 15वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी ‘सूर्यवंशी’

403
0

सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ( Sooryavanshi) हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी कैमियो रोल में हैं।

लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है और लॉकडाउन के बाद यह पहली ऐसी हिन्दी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर इतना कमा रही है। 8वें दिन तक फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 120 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही अक्षय के नाम एक नया रिकॉर्ड बन गया है कि ये उनकी 15वीं ऐसी फिल्म हैं, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो हुई है।

एक्टर की इस उपलब्धि पर फैंस अक्षय को दिल से बधाई दे रहे हैं। बता दें कि फिल्म को ओटीटी फ्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया जाएगा। जिसे अगले महीने 4 दिसंबर से देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें – जल्द बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं अंकिता लोखंडे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें