होम बॉलीवुड अली फजल ने शुरू की मिर्जापुर 3 की तैयारी

अली फजल ने शुरू की मिर्जापुर 3 की तैयारी

446
0

फिल्म अभिनेता अली फजल की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने ‘मिर्जापुर’ सीरीज में अपने गुड्डू भैया के किरदार से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 

अब एक्टर ने मिर्जापुर 3 की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ वक्त पहले ‘मिर्जापुर’ के नए सीजन का ऐलान किया था। 

अली फजल ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया पर सीरीज से अपने लुक को साझा कर सभी फैंस को रोमांचित कर दिया है। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में फजल को एक घातक पोज में बैठे हुए देखा जा सकता है। वह एक हाथ में बंदूक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, तो बैकग्राउंड में तेल के डिब्बे और शेल्फ दिखाई दे रहे हैं। इस तरह यह फोटो गुड्डू भैया के घातक स्वभाव को जाहिर करती है।

इस साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘और समय शुरू होता है! तैयारी, रिहर्सल, रीडिंग।’ वह अपने स्टाइल में आगे लिखते हैं, ‘लाठी लक्कड़ नहीं, अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी। लगाओ हाथ कमाओ कंटाप! गुड्डू आ रहे हैं, अपने आप।’

इस पर ऋचा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, डीनो मारिया जैसे कई कलाकारों ने अपना कमेंट लिखा और उनकी जमकर तारीफ की।

बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में आया था, जिसे लोगों का जबरदस्त प्यार मिला था। इस सीरीज में अली फजल के अलावा दिव्येंदू शर्मा, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल जैसे कई मंझे हुए कलाकार हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें