स्टार फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सुपरस्टार रणबीर कपूर से हाल ही में शादी रचाई है। बता दें कि दोनों की शादी साल की सबसे बहुप्रतीक्षित शादियों में से एक थी और दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद यह फैसला किया।
इसी बीच आलिया भट्ट ने अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर एक और अच्छी खबर साझा की है। दरअसल, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म के लिए शूट के लिए जा रही हैं और उन्हं एक बार फिर से न्यू कमर जैसा अहसास हो रहा है और काफी नर्वस हैं।
उन्होंने आगे लोगों से अपने लिए दुआ माँगने के लिए रहा। फिर उनकी इस पोस्ट पर उनकी ननद रिद्धीमा साहनी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हम आपसे प्यार करते हैं।’ तो माँ सोनी राजदान ने लिखा है, ‘आपको सारे दुनिया की ढेरों शुभकामनाएं।’
बता दें कि आलिया भट्ट ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म के जरिए अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ गैल गैडोट और जेमी डॉरनन भी नजर आने वाले हैं।
यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी और इसे नेटफ्लिक्स पर जारी किया जाएगा। इस फिल्म को टॉम हार्पर डायरेक्ट कर रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म के अलावा आलिया रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन के साथ जल्द ही बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आने वाली हैं।