होम मनोरंजन जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी आलिया की ‘डार्लिंग्स’

जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी आलिया की ‘डार्लिंग्स’

379
0

आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डार्लिंग्स’ इस साल रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत बनाया जा रहा है। 

इस फिल्म को गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा मिल कर बना रहे हैं और इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। 

यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म होगी। जो एक माँ और बेटी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को जस्मीत के रीन निर्देशित कर रही हैं और यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

बता दें कि इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने वाली हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के लिए उनके दिल में एक खास जगह है। यह एक निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म है। इसके लिए वह काफी खुश और उत्साहित हैं। 

बता दें कि आलिया इन दिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि वह हॉर्ट ऑफ स्टोन फिल्म के जरिए अपने हॉलीवुड करियर की भी शुरुआत करने वाली हैं। इस फिल्म के अलावा वह इस साल सितंबर में अपने पति रणबीर कपूर, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और नागार्जुन के साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें