दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन हाल ही में पुष्पा फिल्म में नजर आए थे। यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं।
इस फिल्म की सफलता को देखते हुए बीते साल आई उनकी फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु के निर्माताओं ने फिल्म को हिन्दी में लॉन्च करने का ऐलान किया था। बता दें कि मूल फिल्म तेलुगू में है।
फिल्म का हिन्दी वर्जन 26 जनवरी को आने वाला था। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे फिलहाल टाल दिया गया है।
बता दें कि इस फिल्म ने 160 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें – शाहरुख और नयनतारा की फिल्म को लेकर 26 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलान






