होम बॉलीवुड माँ बनने वाली है अमाला पॉल

माँ बनने वाली है अमाला पॉल

1029
0

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बात की जाए तो उसमें अमाला पॉल का नाम जरूर शामिल होता है. बीते साल के अंत में अमाला ने अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई संग शादी रचाई है. वहीं शादी के 2 महीने बाद अब एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. जी हां, अमाला पॉल के घऱ अब नन्हा मेहमान आने वाला है, इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. वहीं इस गुड न्यूज को शेयर करने का साथ ही साउथ एक्ट्रेस ने मां बनने की खुशी को लेकर भी अपनी दिल की बात कही है.

हाल ही में अमाला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को मां बनने की गुड न्यूज दी है. इन तस्वीरों में वह अपने बेबी बंप को दिखाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके साथ हसबैंड जगत देसाई भी दिख रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में अमाला अपने पति के दिल से बेबी बंप दिखाती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की ये एडिटेड तस्वीर फैंस को खूब पंसद आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमाला ने कैप्शन में लिखा है- ‘अब मुझे आपके साथ रहकर इस बात का पता चल गया है एक और एक से तीन कैसे बनते हैं.’ बता दें कि शादी के 2 महीने के बाद प्रेग्नेंसी को लेकर अमाला चर्चा में आ गई हैं.

गौरतलब है कि बीते साल 6 नवंबर को अमाला पॉल ने जगत देसासई के साथ रचाई थी. जगत के साथ अमाला की ये दूसरी शादी इससे पहले ए एल विजय के साथ एक्ट्रेस की शादी तीन साल तक चली थी. अपनी दूसरे शादी को लेकर अमाला पॉल का नाम काफी सुर्खियों में रहा. दोनों ने हयात कोच्चि बोलगट्टी में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल ने कोच्चि में लैवेंडर-थीम वाली शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अब दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने जा रहे हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें