होम मनोरंजन अमाला पॉल की अपकमिंग फिल्म ‘कैडवर’ का मोशन पोस्टर जारी, अक्षय ने...

अमाला पॉल की अपकमिंग फिल्म ‘कैडवर’ का मोशन पोस्टर जारी, अक्षय ने की तारीफ

649
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार अभिनेत्री अमाला पॉल (Amala Paul) ने बुधवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कैडवर’ (Cadaver) के मोशन पोस्टर को जारी कर दिया गया।

पोस्टर में अमाला पॉल (Amala Paul) को किसी मुर्दाघर में शवों के पास देखा जा सकता है। फिल्म में वह फोरेंसिक सर्जन के रूप में नजर आएंगी। पोस्टर को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।

वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी अमाला के इस मोशन पोस्टर की तारीफ की।

उन्होंने अमाला को उनकी जन्मदिन और आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी। वह फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म को खुद अमाला ही प्रोड्यूस कर रही हैं। 

फिल्म में अमाला कए सीरियल मर्डर केस के अनसुलझे रहस्यों को उजागर करते दिखेंगी। फिल्म को एस पनिकर निर्देशित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – एंटरटेनमेंट के डोज को दोगुना करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में होगी नए किरदार की एंट्री

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें