होम मनोरंजन अमिताभ ने किया हेलेन को लेकर खुलासा

अमिताभ ने किया हेलेन को लेकर खुलासा

712
0

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को लेकर अकसर चर्चा में बने रहते हैं. बिग बी इस शो में अपने गेम खेलने के अंदाज के लिए तो फेमस है ही इसके अलावा वो इस शो में कई दिलचस्प बाते भी शेयर कर दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं. कभी वो इस शो में अपनी लाइफ से जुड़े तमाम खुलासे करते रहते हैं तो कभी वो फिल्म जगत के किस्से भी सुनाते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में भी सदी के महानायक ने कुछ ऐसा ही किया है, इस बार बिग बी ने अपने शो में दिगग्ज एक्ट्रेस हेलेन के बारे में बात है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. 

दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के हालिया एपिसोड में बिग बी ने एक कंटेस्टेंट हेलेन से जुड़ा एक सवाल पूछा था जो कि 25 लाख का था. बिग बी ने सवाल किया था कि- इनमें से किस अभिनेत्री का जन्म म्यांमार में हुआ और वह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान परिवार के साथ भारत भाग आई थीं? ऑप्शन दिए गए थे- सुलोचना, सुरैया, नादिरा और हेलेन. हालांकि कंटेस्टेंट इस सवाल का जवाब नहीं पाए थे, जिसके बाद उन्होंने बिना रिस्क लेते हुए गेम को छोड़ना बेहतर समझा. कंटेस्टेंट के गेम क्विट करते ही अमिताभ बच्चन ने सही जवाब दिया. बिग बी ने बताया कि हेलेन वो एक्ट्रेस थीं, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान म्यांमार से भारत भाग कर आई थीं.

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘हेलेन और उनका परिवार म्यांमार से भागकर आया था, जिसे पहले बर्मा कहा जाता था. उन्हें भारत आने के लिए नदियों, पहाड़ों और झाड़ियों से गुजरते हुए मीलों चलना पड़ा था. बर्मा पर जापानी कब्जे से बचने के लिए उन्हें 1943 में ऐसा करना पड़ा. बिग भी ने आगे बताया, ‘वह हमारी फिल्म इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन गईं. उनका डांस देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें