सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बीच एक्टर ने अपने फैन्स को एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल उन्होंने अपनी आगामी फिल्म को टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
बता दें कि वह फिल्म निर्माता रिभु दासगुप्ता की आगामी कोर्ट रूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘सेक्शन 84’ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म को रिभु दासगुप्ता ने खुद लिखा और निर्देशित किया है. अमिताभ बच्चन ने इसके टीजर को साझा करते हुए लिखा, ‘इस नई कंपनी के लिए प्रतिष्ठित रचनात्मक दिमागों की संगति पाकर एक बार फिर खुशी हुई है, और ये चुनौती मुझे उकसाती है.’
निर्देशक रिभु दासगुप्ता ने फिल्म ‘सेक्शन 84’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर कहा, ‘मैं फिर से सर के साथ काम करने के लिए खुश, धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इसके लिए उत्सुक हूं. रिलायंस एंटरटेनमेंट के निर्माता विवेक बी. अग्रवाल ने कहा, ‘हमारी अगली फिल्म में मिस्टर बच्चन का होना एक सम्मान की बात है और मैं सेक्शन 84 में उनके और रिभु के साथ इस साहसिक कार्य को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं.’
रिलायंस एंटरटेनमेंट के वीपी मार्केटिंग समीर चोपड़ा ने कहा, ‘हम सेक्शन 84 पर काम शुरू करने के लिए बिल्कुल खुश हैं. मिस्टर बच्चन के अद्वितीय सुपरस्टारडम के साथ रिभु की अद्भुत कहानी कहने की कला सेक्शन 84 को दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक अविश्वसनीय पल बना देगी.’