बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) की प्रमोशन में व्यस्त हैं। वह आए दिन अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म के प्रोमो को शेयर करते रहते हैं।
बता दें कि अपनी फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर अपने निराले अंदाज के कारण भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।
एक बार फिर से उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा कि उनका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘टी 4001 – सोशल मीडिया पर हर रोज तकरीबन 300 मिलियन फोटोज अपलोड होती है! सच्चाई है! सिद्ध करने की जरूरत है?’
सोशल मीडिया पर उनका यह दावा काफी वायरल हो रहे है और फैन्स इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि चेहरे फिल्म में अमिताभ के अलावा इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती रघुबीर यादव, अन्नू कपूर और क्रिस्टल डिसूजा जैसे कई अन्य कलाकार भी नजर आने वाले हैं। फिल्म आगामी 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह फिल्म पहले इस साल अप्रैल में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इसे आगे टाल दिया गया।
रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज को रिलीज कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वे फिल्म की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बीते दिनों अमिताभ ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक ऐसा गेम जहां हर कोई शक के घेरे में हैं जब तक दोषी साबित न हो जाए’। जिसके बाद फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई।
यह भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर उठी राधिका आप्टे को बॉयकॉट करने की माँग, बचाव में आए आदिल हुसैन