होम बॉलीवुड फिल्म ‘चेहरे’ से सामने आया अमिताभ बच्चन का नया लुक

फिल्म ‘चेहरे’ से सामने आया अमिताभ बच्चन का नया लुक

617
0
Amitabh Bachchan

हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की अपकमिंग फिल्म  ‘चेहरे’ का ऑफिशियल पोस्टर सामने आ गया है। इस फिल्म का ट्रेलर 18 मार्च को रिलीज होगा और संभव है कि फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होगी।

इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं। आधिकारिक पोस्टर में बिग बी का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है। काली कैप, चश्मे और सॉलिड ब्लैक फ्रेम में उनका क्लोज-अप फोटो काफी इंटेंस है।

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर के जरिए ट्रेलर रिलीज की तारीख बताई है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “अदालतों में जस्टिस नहीं जजमेंट होता है, इंसाफ नहीं फैसला होता है। चेहरे का ट्रेलर 18 मार्च को रिलीज होगा।”

इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को रूमी जाफरी ने निर्देशित किया है। फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा क्रिस्टल डिसूजा, अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव और सिद्धार्थ कपूर भी हैं। 

पहले यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 9 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। पहले यह फिल्म, रिया चक्रवर्ती के पोस्टर से गायब होने के कारण चर्चा में आई थी। इसे लेकर अटकलें लगाई गई थीं कि उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – आयुष्मान खुरान ने शादी के 20 साल पूरे होने पर पत्नी ताहिरा को दी बधाई, कहा- मैं तुम्हारे चक्कर में डॉक्टर नहीं बन सका

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें