होम बॉलीवुड अयोध्या पहुँचे अमिताभ

अयोध्या पहुँचे अमिताभ

634
0

आज 22 जनवरी को श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने वाला है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज पूरा देश राममाय है. अमिताभ बच्चन को सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जब वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या रवाना हो रहे थे. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में बिग बी एयरपोर्ट की ओर जाते समय कुर्ता-पायजामा और बेज जैकेट पहने नजर आए. उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी नजर आए. कई बड़ी हस्तियां अयोध्या में इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होंगे.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को साथ में अयोध्या के लिए जाते देखा गया है. अमिताभ बच्चन अकेले ऐसे अभिनेता नहीं हैं जिन्हें अयोध्या के लिए निकलते समय देखा गया है. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ-विक्की कौशल भी अयोध्या रवाना होते दिखें. साउथ के सुपरस्टार राम चरण को भी अयोध्या के लिए रवाना होते वक्त सपॉट किया गया है. 

रजनीकांत, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, ऋषभ शेट्टी और चिरंजीवी भी समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए हैं. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आज पूरा देश बेहद उत्साहित है. वहीं कुछ दिनों पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर हेमा मालिनी ने रामायण आधारित नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किया था. इसके अलावा मुकेश अंबानी का घर भी ‘राम’ नाम से सज चुका है. एंटीलिया में जय श्री राम की लाइटिंग्स लगाई गई हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें