होम बॉलीवुड कॉलेज में अमिताभ को इस नाम से बुलाती थी लड़कियां

कॉलेज में अमिताभ को इस नाम से बुलाती थी लड़कियां

289
0

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन किसी न किसी कारण से हमेशा ही खबरों में बने रहते हैं. बता दें कि वह इन दिनों लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं. 

अब शो के प्रतिभागी भूपेंद्र चौधरी ने शो में पहले अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बिग बी से कहा, ‘मेरे कॉलेज में 5-6 लड़कियां थी. वह सभी मुझे शाहरुख खान कहती हैं.’ इसके बाद भूपेंद्र चौधरी ने अमिताभ बच्चन से पूछा, ‘आपको आपकी क्लास की लड़कियां किस हीरो से संबोधित करती थीं ? इस पर अमिताभ बच्चन पहले तो मुस्कुराते हैं फिर कहते हैं, ‘वह हमको ऊंट बुलाती थीं.’ 

बता दें कि शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करते हैं और उनके सवालों के जवाब भी देते हैं. अमिताभ बच्चन के काम की बात करें तो आज उनकी फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai)  सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, डैनी डेन्जोंगपा और नीना गुप्ता मुख्य किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी चार बुजुर्गों की दोस्ती पर आधारित है. जो अपने अधूरे सपने को साकार करने की कोशिश करते हैं. अमिताभ आखिरी बार फिल्म ‘गुडबाय’ में नीना गुप्ता के साथ नजर आए थे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें