होम बॉलीवुड अमिताभ ने बताया, उन्होंने क्यों किया कंगना के गाने को डिलीट

अमिताभ ने बताया, उन्होंने क्यों किया कंगना के गाने को डिलीट

423
0

हिन्दी सिनेमा की पंगा क्वीन जल्द ही ‘धाकड़’ फिल्म में नजर आने वाली है। इस स्पाई थ्रिलर में उनके साथ अर्जुन रामपाल भी होंगे। बता दें कि बीते दिनों बिग बी अमिताभ बच्चन ने फिल्म के पहले गाना को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और फिर कुछ देर बाद इसे डिलीट कर दिया।

लेकिन लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? फिर सोशल मीडिया पर कंगना के फैन्स द्वारा उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया। अब उन्होंने अपने ब्लॉग पर खुलासा किया है कि आखिर क्या वजह थी कि उन्होंने फिल्म ‘धाकड़’ के गाने के डिलीट कर दिया।

इस दौरान उन्होंने बताया उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए सरकार से उन्हें नोटिस मिला, जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया।

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘भारत सरकार और एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया के सख्त नियम-कायदे और गाइडलाइंस हैं। उन्होंने बताया है कि अब यदि वह सोशल मीडिया पर किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं और उन्हें ये बताना होगा कि क्या वे इसके पार्टनरशिप में हैं। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो इसे गैरकानूनी माना जाएगा’। 

बता दें कि अमिताभ बच्चन गाने को शेयर करते हुए लिखा था, ‘यह आग लगा रही है।’ 

गाने को बाद में डिलीट करने को लेकर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि कहीं न कहीं काफी पर्सनल इनसिक्योरिटी है। यह सिर्फ एक शक्तिशाली व्यक्ति नहीं हो सकता। ये कलाकार मुझे और मेरे काम को प्रोत्साहित करने में विफल क्यों हैं और खासकर जब यह महिलाओं के लिए है?’

बता दें अमिताभ बच्चन हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ में नजर आए थे। वह इस साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ और रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आने वाले हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें