होम बॉलीवुड अमिताभ ने दिया सफलता का मंत्र

अमिताभ ने दिया सफलता का मंत्र

686
0

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन आए सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ दिल की बात कहते हैं. अब उन्होंने ब्लॉग पर सक्सेस मंत्र शेयर किया है. उन्होंने ने कहा कि उन्होंने कभी भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि उनकी फिल्में कैसी चल रही हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अपना काम करें. अगर वह सफलता के योग्य है, तो जरुर मिलेगी. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर 1988 की उस फिल्म के बारे में लिखा, जिसकी “हिस्टोरिक एडवांस बुकिंग” थी.

उन्होंने लिखा, “शहंशाह! .. फिल्म की ऐतिहासिक एडवांस बुकिंग हुई थी जो हिंदी फिल्म इतिहास में नहीं दोहराई गई… फ़िल्म की रिलीज से दो सप्ताह पहले 1 फरवरी 1988 तक सभी सिनेमाघरों की टिकटें बिक गईं!! .. सौजन्य: ईएफ सैकरुन और उसका ट्रेंड मार्क एमओडीडी” सिने आइकन ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी कभी नहीं थी.

उन्होंने कहा, “हे भगवान, यह जानकारी पढ़कर खुशी हुई.. मुझे स्वीकार करना होगा कि मुझे इसके बारे में कभी नहीं पता था.. और ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी इस तरह की बातचीत पर ध्यान नहीं दिया था.” फिर उन्होंने इस बारे में कुछ ज्ञान साझा किया कि काम पर ध्यान केंद्रित करना कैसे मायने रखता है और बाकी सब उसके बाद आता है. उन्होंने लिखा, “अपना काम करो और बस इतना ही.. बाकी अपना ख्याल खुद रख लेंगे.. अगर यह योग्यता के लायक है, तो इसे मिलेगा.. प्यार और बहुत कुछ बाद में.”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें