होम बॉलीवुड 81 साल के हुए अमिताभ

81 साल के हुए अमिताभ

627
0

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर 2023 को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. बिग बी को इंडस्ट्री में लगभग पांच दशक हो चुके हैं. 1969 में उन्होंने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अमिताभ का यह सफर आसान नहीं रहा, उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था. अपने इस फिल्मी सफर के दौरान एक ऐसी चीज जो अमिताभ हमेशा करते रहे, वो है फैंन से मिलना. 31 सालों से लगातार अमिताभ हर रविवार और अपने जन्मदिन के दिन अपने फैंस मुलाकात करते हैं. इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला. अमिताभ बच्चन आधी रात में ही अपने फैंस मिलने पहुंचे. 

हाल में ही अमिताभ बच्चना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. अमिताभ अपने घर से बाहर आते हैं. एक प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर फैंस को वेव करते हैं. साथ ही अमिताभ फैंस को हाथ जोड़कर धन्यवाद कहते हैं. हमेशा की तरह ही उन्होंने पैरों में कुछ नहीं पहना था. उनके आउटफिट की बात करें तो उन्होंने पिंक जैके कैरी की थी, जिसे उन्होंने ट्रैक पैंट्स के साथ पेयर किया था. उनका अंदाज हमेशा की तरह ही दमदार था. फैंस से मुलाकात के बाद उनके घर का गेट बंद होता है और वो अंदर जाते नडर आते हैं.

सामने आए वीडियो में जिस बात पर हर किसी की नजर जा रही है, वो है अमिताभ बच्चन का बैकग्राउंड. वीडियो में अमिताभ के पीछे ऐश्वर्या राय बच्चन, अराध्या बच्चन और नव्या नवेली बच्चन नजर आ रही हैं, जो कैमरों से बचती हुई दिख रही हैं. तीनों छिपकर अमिताभ को देख रही हैं. नव्या और ऐश्वर्या एक-दूसरे से बात करते हुए मुस्कुरा भी रही हैं. इस दौरान जहां नव्या तस्वीर क्लिक करती दिख रही हैं. वहीं ऐश्वर्या अपना फोन भी दिखाती हैं. लोग इस मोमेंट को क्यूट और अडोरेबल बता रहे हैं. वैसे इस वीडियो को देखने के बाद लोग अमिताभ को उनके जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्टर पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं.

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें