होम बॉलीवुड अमिताभ ने दी आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश को नई पारी के...

अमिताभ ने दी आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश को नई पारी के लिए शुभकामनाएं

425
0

हिन्दी फिल्मों को कई हिट गाने देने वाले दिवंगत म्यजिशियन आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश भी एक संगीतकार के तौर पर लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुके हैं। बीते साल उनके गाने इश्क सफियाना को विक्ट्री म्यूजिक द्वारा जारी किया गया था। 

इस गाने को लिखने के साथ ही आवाज भी उन्होंने ही दी थी। जल्द ही वह एक्टिंग की दुनिया में भी अपने कदम रखने जा रहे हैं। इसके लिए सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी। 

बता दें कि अवितेश जल्द ही  ‘सिर्फ एक फ्राइडे’ में नजर आने वाले हैं और अवितेश ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘अवितेश.. आपके पिता आदेश, ने शानदार संगीत का निर्माण किया…आप उनकी कामयाब गाथा को आगे बढ़ा सकते हैं…आपके लिए मेरी शुभकामनाएं।’

बता दें अमिताभ आदेश के काफी करीब थे।

यह भी पढ़ें –55 साल के हुए एआर रहमान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें