होम मनोरंजन आनंद महिन्द्रा को पसंद आई ’12वीं फेल’

आनंद महिन्द्रा को पसंद आई ’12वीं फेल’

989
0

देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने आखिरकार फिल्म ’12वीं फेल’ देखी और एक्स पर अपना रिव्यू पोस्ट किया है. महिंद्रा ने पोस्ट में लोगों को इस फिल्म लोगों देखने का सुझाव दिया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ बहुत पसंद आई. साथ ही उन्होंने बताया है कि ये फिल्म क्यों देखना चाहिए. इस पोस्ट पर एक्टर विक्रांत ने रिएक्ट किया है. आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के अलावा हर कोई सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

’12वीं फेल’ की कहानी से प्रभावित होकर महिंद्रा ने पूरी स्टार कास्ट के बेहतरीन प्रदर्शन और कहानी को शानदार तारीके से पेश करने पर तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने ’12वीं फेल’ डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से ऐसी और फिल्में बनाने की अपील की है. पोस्ट सेयर करते हुए लिखा, ‘सिर्फ स्टार्स ही नहीं, बल्कि सफलता के लिए जदो जहद करते लाखों युवाओं के लिए ये फिल्म प्रेरणा हैं.’ आनंद ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए विक्रांत मैसी को अवॉर्ड देने की मांग की है.

आनंद महिंद्रा ने रिव्यू के साथ-साथ ये भी बताया कि फिल्म क्यों देखनी चाहिए. महिंद्रा ने बताया कि ‘पहला- कहानी का प्लॉट, दूसरा- स्टार्स की एक्टिंग और तीसरा- कहानी को पेश करने का तरीका.’ उन्होंने यहां तक ये भी कह दिया कि विक्रांत मैसी के अंदर नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सारे गुण हैं. पोस्ट में ये भी लिखा, ‘एक नए भारत के निर्माण के लिए क्या करना चाहिए… मिस्टर चोपड़ा, इस तरह की फिल्में ये दिल मांगे मोर!’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें