होम वायरल न्यूज़ Viral Video: कचरा उठाने वाले दो भाइयों की प्रतिभा के कायल हुए...

Viral Video: कचरा उठाने वाले दो भाइयों की प्रतिभा के कायल हुए आनंद महिन्द्रा, बोले – म्यूजिक की ट्रेनिंग दिलवाऊंगा

495
0
Anand Mahindra

उद्योगपति आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और उन्हें जब भी कोई पोस्ट अच्छी लगती है, वह उसे शेयर जरूर करते हैं। इसी तरह, हाल ही में, उन्होंने दो भाइयों का गाना गाते हुए, एक वीडियो शेयर किया।

इस वीडियो की खास बात यह है कि दोनों भाई दिल्ली में कचड़ा बीनने का काम करते हैं। 

Anand Mahindra

आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने जब उनका गाना सुना, तो वह उनसे कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने ट्विट लिखा, “अतुल्य भारत। मेरे दोस्च रोहित खट्टर ने इन पोस्टों को शेयर किया, जो उन्हें सोशल मीडिया पर प्राप्त हुए। दो भाई, हफिज और हबीबुर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कचरा बीनते हैं। जाहिर है, कोई सीमा नहीं है कि प्रतिभा कहाँ से निकल सकती है।”

उन्होंने आगे लिखा, “उनका टैलेंट कमाल है। लेकिन उसे निखारने की जरूरत है। इसलिए मैंने और मेरे दोस्त रोहित ने आगे की ट्रेनिंग में उनकी मदद का फैसला किया है। क्या कोई दिल्ली के ऐसे म्यूजिक टीचर और वॉयस कोच को जानता है, जो इन दोनों भाइयों को शाम के समय पढ़ा सके। क्योंकि वे पूरे दिन काम करते हैं?”

आनंद महिन्द्रा की इस कोशिश को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। आप भी दोनों भाइयों की आवाज को यहाँ सुनें।

यह भी पढ़ें – Bhediya Teaser: भेड़िया में नजर आएगी वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी, यहाँ देखें वीडियो!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें