साल 2019 में आई रोमांटिक फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपनी खूबसूरती से जल्द ही लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।
लेकिन, पिछले साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद, बॉलीवुड में नेपोटिज्म का विवाद काफी बढ़ गया और इस कड़ी में अनन्या पांडे (Ananya Panday) को कई बार सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है।
अब अनन्या ने अपने ट्रोल्स को खुलकर जवाब दिया है। दरअसल, वह हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो ‘पिंच 2’ में शामिल हुई थी। इस दौरान अरबाज ने उनसे ट्रोल्स से जुड़े कई सवाल पूछे।
जब अरबाज ने उनसे पूछा कि कई लोग उन्हें स्ट्रगलिंग दीदी कहते हैं और उनके बोलने के अंदाज का मजाक उड़ाते हैं, तो उन्हें कैसा महसूस होता है।
इस पर अनन्या ने कहा, ‘मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। मैं आपके लिए टिश्यू भी भेजती हूं।’ उन्होंने स्ट्रगलिंग गर्ल से जुड़े सवाल पर कहा, ‘ट्रोल्स मुझे स्ट्रगलिंग गर्ल क्यों कहते हैं, पता नहीं। ये फनी साउंड करता हैं।’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद, नन्या पांडे, सारा अली खान, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसे कई स्टार किड्स पर नेपोटिज्म का आरोप लगाते हुए, सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरीके से ट्रोल किया गया था। जिसके बाद कई कलाकारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
अनन्या इसका जवाब देते हुए कहती हैं कि उनके पिता एक एक्टर हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक्टिंग नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए फिल्मों में काम करना इतना आसान नहीं था, जितना लोगों को लगता है।
बता दें कि अनन्या आखिरी बार ईशान खट्टर के साथ ‘काली पीली’ फिल्म में नजर आई थी। फिल्म को पिछले साल जी5 पर रिलीज किया गया था, जो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। वह जल्द ही साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ ‘लाइगर’ में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें – धनाश्री ने अपने स्टूडेंट्स के साथ किया धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो