होम बॉलीवुड अनन्या ने फिल्म सेलेक्शन को लेकर कही ये बात

अनन्या ने फिल्म सेलेक्शन को लेकर कही ये बात

810
0

अनन्या पांडे ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से वह अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई. एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर कई तरह के दमदार किरदार निभाए हैं, जिनकी वजह से वह हमेशा लाइमलाइट में बनी रही हैं. ‘खो गए हम कहां’ और ‘गहराइयां’ से लेकर ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘पति पत्नी और वो’ तक, अनन्या कुछ यादगार फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हालांकि, इन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया पर एक्ट्रेस के काम ने दर्शको का दिल जरूर जीत लिया. हाल ही में, अनन्या ने गलत कारणों से कुछ फिल्में करने के बारे में भी खुलासा किया है.

अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं, लेकिन हाल में फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू के बाद से एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अनन्या पांडे ने अपनी कुछ फिल्म सिलेक्शन को लेकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि पास्ट में कुछ प्रोजेक्ट ऐसे थे जो उन्होंने गलत कारण से करने पड़े थे. वहीं एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए फिल्मों को करने की वजह बताई है.

फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद मैंने गलत कारणों से ऐसा किया, और मैं हमेशा से जानती थी कि मेरे दिल में कहीं न कहीं यह बात है. फिर जब मेरी प्लानिंग बिल्कुल के अनुसार कुछ चीजे नहीं हुई तो मुझे लगा कि चलो ठीक हुआ है इससे मेरा विश्वास और अधिक मजबूत हो गया. आपको बस काम करते रहना चाहिए क्योंकि इससे हमेशा आपको लाभ ही मिलेगा. आप जानते हैं कि अच्छे लोगों के साथ काम करना, जिस स्क्रिप्ट पर आप विश्वास करते हैं उस पर काम करना, किसी न किसी तरह से हमेशा फायदेमंद होता है. ये सच है कि फिल्में ज्यादा करने के चक्कर में कुछ प्रोजेक्ट जिनसे मैं कनेक्ट नहीं कर पाई वो भी मैंने की हैं.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें