आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘अनेक (Anek)’ बीते मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बता दें कि यह सिनेमाघरों पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और 80 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म सिर्फ 12 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है।
इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म को ओटीटी प्लेयर नेटफ्लिक्स पर जारी कर दिया। इसे लेकर आयुष्मान ने लिखा है – “अनेक बाधा, एक लक्ष्य! #अनेक 26 जून को केवल नेटफ्लिक्स पर”।
बता दें कि इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे असफल फिल्म बताया जा रहा है।
फिल्म में भारत के नॉर्थ-ईस्ट के इलाके के मसलों को पर्दे पर बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में उनका विद्रोह और भारत के साथ एकीकृत होने की जरूरत पर प्रकाश डाला गया है। फिल्म के 70 फीसदी कलाकार इस क्षेत्र से हैं। फिल्म में आयुष्मान एक अंडर कवर ऑफिर अमन के रोल में हैं, जो पूर्वोत्तर में जोशुआ बनकर काम करता है। लेकिन फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल नहीं रही। इस फिल्म से नागालैंड की एक्ट्रेस एंड्रिया केवीचुसा ने अपना डेब्यू किया है।