होम बॉलीवुड जानिए कब आएगी ‘द नाईट मैनेजर’ सीजन 2

जानिए कब आएगी ‘द नाईट मैनेजर’ सीजन 2

1201
0

हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है कि अनिल कपूर ने ‘द नाईट मैनेजर’ सीजन 2 की घोषणा रिलीज़ डेट के साथ कर दी है.

पहले सीजन में अनिल की परफॉरमेंस को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने खूब पसंद किया और विश्वभर में भी शो ने काफी अच्छी सफलता पाई. अनिल कपूर ने अपने ज़बरदस्त डायलॉग से लोगों को खूब प्रभावित किया और साथ ही एंटरटेनमेंट बिज़नेस में विलन की परिभाषा को एक अलग ही तरह से दर्शाया और उसका स्तर ऊंचा कर दिया.

पहले सीजन के लास्ट शो में दर्शकों को ओपन एंडिंग परोस कर मेकर्स ने उन्हें दूसरे सीजन का इंतज़ार करने पर मजबूर कर दिया. इसी लिए सोशल मीडिया पर वेलकम एक्टर अनिल कपूर ने शो की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है. हालांकि शो अभी मेकिंग के दौर में है.

अनिल कपूर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘द नाईट मैनेजर’ और जेरेमी रेनर की रेनर्वेशन्स में अपने कैरेक्टर्स से एक्टिंग का स्तर खूब बढ़ा दिया. उनके पास फिलहाल रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’, ‘सूबेदार’ और ‘एंड्राइड कुंजप्पन वर्शन 5.25’ में नजर आएंगे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें