होम बॉलीवुड ‘एनिमल’ ने 4 दिनों में कमाए इतने करोड़

‘एनिमल’ ने 4 दिनों में कमाए इतने करोड़

1221
0

रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के बाद से सिनेमाघरों में गरज रही है. निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म का फिलहाल फिल्मी फैन्स पर अलग ही फीवर चढ़ा दिख रहा. लगातार फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. इसी का फायदा फिल्म को कमाई में भी खूब मिल रहा है. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की कमाई में इजाफा हो रहा है. तीन दिन तक  बंपर कमाई करने के बाद इस फिल्म ने चौथे दिन भी धुआंधार कलेक्शन किया है. आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है.

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने चौथे दिन शुरुआती अनुमान के अनुसार लगभग 39.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म ने तीसरे दिन सभी भाषाओं में 72.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 63.8 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था और दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने  66.27 करोड़ की शानदार कमाई की. इसी के साथ ‘एनिमल’ की चार दिनों की कुल कमाई अब  241.43 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने तीन दिनों में 356 करोड़ करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया था. अब चौथे दिन ये फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार करती दिख रही है. 

‘एनिमल’ की तुलना और फिल्मों के कलेक्शन से की जाए तो फिल्म ने कई और फिल्मों का रकॉर्ड तोड़ा है. इनमें शहारुख खान की ‘पठान’, सनी देओल की ‘गदर 2’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का नाम भी शामिल है. ‘एनिमल’ ने चार दिनों में 241 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर ‘गदर 2’, ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है. बता दे कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने चार दिनों में 220 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 173.58 करोड़ रुपये था.  और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की चार दिनों की कुल कमाई 169.15 करोड़ रुपये थी. ऐसे में ‘एनिमल’ ने चार दिन में ही 241.43 करोड़ की कमाई कर के इन फिल्मों से बाजी मार ली है. ‘एनिमल’ की ये बंपर कमाई देखकर साबित हो रहा है कि रणबीर कपूर की ये फिल्म उनके करियर की यादगार बनेगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें