होम मनोरंजन अंतिम फिल्म का अगला गाना ‘कोई तो आएगा’ जारी

अंतिम फिल्म का अगला गाना ‘कोई तो आएगा’ जारी

532
0

सलमान खान और आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के अगले गाने ‘कोई तो आएगा’ को जारी कर दिया गया है. यह एक एक्शन मोंटाज नंबर है. गाने में सल्लू रॉ फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

गाने के म्यूजिक को केजीएफ फेम रवि बसरूर ने दिया है और बोल रवि बसरूर और शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. बैकग्राउंड वोकल्स रवि बसरूर और उनकी टीम द्वारा दिये गए हैं. 

गाने में में सलमान खान को एक्शन अवतार में दिखाया गया है, जहां आप उन्हें रॉ हैंड टू हैंड एक्शन करते हुए देख सकते हैं, जिसका म्यूजिक इस सीन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. 

बता दें कि ‘अंतिम’ में सलमान का एक बिल्कुल अलग अवतार देखने मिल रहा है, जो एक शांत दिमाग वाला सिख पुलिस वाला है, जो अपना आपा नहीं खोता है, लेकिन चीजों को एक अलग तरीके से संभालता है, जो कि उनके अन्य कैरेक्टर्स के अतीत में भी रहा है. 

सलमान ‘अंतिम’ के जरिए दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म 26 नवंबर को जी स्टूडियो द्वारा दुनियाभर में रिलीज होगी. फिल्म में उनके अलावा आयुष शर्मा और महिमा मकवाना फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने कसा तंज कहा – राहुल कहते हैं मोदीजी कर देते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें