होम वायरल न्यूज़ मुँह छिपा कर राम मंदिर का दर्शन किया इस एक्टर ने

मुँह छिपा कर राम मंदिर का दर्शन किया इस एक्टर ने

1183
0

22 जनवरी को राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से 23 जनवरी को रामलला के पहले दिन दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा था. पुलिस-प्रसानन का भी भीड़ को काबू करने में पसीना छूट गया था. वहीं, इसी भीड़ में बाॅलीवुड के एक वेटरन एक्टर भी पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर मफलर से अपना मुंह छिपाकर राम लला के दर्शन करने पहुंचे थे, ताकि लोग उन्हें पहचान न ले. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनुपम खेर थे, जो मंगलवार की सुबह भगवान राम के दर्शन करने के लिए आम आदमी की तरह मंदिर पहुंचे थे.

हाल ही में अनुपम खेर ने अपने इंस्टा पर इस दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है,इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘कृपया अंत तक देखे: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया.भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा.लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था.जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, “भैया जी मुँह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लल्ला ने पहचान लिया!” #जयश्रीराम’

अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अनुपम ने मफलर से अपना मुंह छिपाकर भक्तों की भीड़ के साथ मंदिर में प्रवेश किया और रामलाला के दर्शन किए. वहीं इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी अनुपम खेर शामिल हुए थे. उन्होंने समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा का भी एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था- ‘मैंने अपने जीवन में बहुत ही भावुक दृश्य देखे हैं. कई मौकों पर मेरी आंखों में आंसू भी आए हैं लेकिन आज जब #IndianAirforce के हेलीकॉप्टरों ने प्रभु राम के मंदिर पर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां बरसायी तो मेरे आंसुओं का बांध टूट गया. शायद सालों की राम जी के प्रति भावनाएं पूरी तरह से उमड़ आईं. मैं यह वीडियो शूट करते वक्त रो भी रहा था और मुस्कुरा भी रहा था. दोनों भाव पूरी तरह से जागरूक थे. शायद यहीं राम जी का जादू है.’ वहीं अनुपम खेर के अलावा बॉलीवुड से रणबीर कपूर, कंगना रनौत, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल जैसे सेलेब्स भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे थे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें