होम मनोरंजन अनुपम खैर पर भड़क उठीं उनकी माँ दुलारी खैर, जानिए क्यों?

अनुपम खैर पर भड़क उठीं उनकी माँ दुलारी खैर, जानिए क्यों?

361
0

दिग्गज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां दुलारी खेर वैसे तो कभी फिल्मों में नजर नहीं आईं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी लोकप्रिय हैं। अनुपम अक्सर अपनी माँ से जुड़े वीडियोज फैन्स से शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में उन्होंने अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी माँ उन्हें प्यार से फटकारती नजर आ रही हैं। दरअसल, वह उनके लिए कुछ शर्ट लेकर आई थीं, जब उन्होंने शर्ट को अनुपम को दिखाया तो अनुपम कहते हैं ‘एक ले लूं या सब मेरे लिए हैं। इस पर उनकी माँ कहती हैं कि यदि सभी पसंद हैं, तो रख लो। तेरे से बढ़कर क्या है।’

इसके बाद, अनुपम कहते हैं कि ‘पैसे दिए कि नहीं दिए’, यह सुनने के बाद उनकी माँ भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘वो बाप था, जो ऐसे ही छोड़ देगा? 10-20 हजार, लाख दिए थे, ला दे’।

अनुपम यह सुनते ही हँस पड़ते हैं। लोगों को भी उनका यह मजेदार वीडियो काफी पसंद आ रहा है और कुछ ही घंटे में इसे तीन लाख व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें – यदि मेरी फैमिली परेशानी में होगी, तो सलमान… तुम मेरे साथ होगे, वायरल हो रहा शाहरुख का पुराना वीडियो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें