होम टेलीविजन क्या अनुज और अनुपमा की शादी से खत्म होगा 26 साल का...

क्या अनुज और अनुपमा की शादी से खत्म होगा 26 साल का इंतजार? #MaaN

534
0

स्टार प्लस में प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल अनुपमा लंबे वक्त से TRP की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बा गुस्सा उस वक्त फूट पड़ता है जब दिवाली के वक्त वो, अपने पोता, उनकी बहू काव्या अकेले पूजा करते हैं और दूसरी तरफ अनुपमा की डांस एकेडमी में पूरा शाह परिवार अनुज और अनुपमा के साथ नाचते, गाते और त्यौहार मनाते हुए खुशी दिखाई देता है यहां तक कि खुद बापू जी और मामा जी भी अनुज और अनुपमा के साथ दिखाई देंगे.

पर इस बार बा अपना गुस्सा अनुपमा और अनुज पर नहीं बल्कि बापूजी पर उतारते हुए दिखेंगी उन्हें बुरा भला कहेंगी फिर अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कहेंगी कि इतनी ही दोस्ती रखनी है तो शादी कर लो और उनके सामने सिंदूर रख देंगी और अनुज को अनुपमा की मांग भरने के लिए रुक जाएंगे जिसमें आवेश में आकर अनुज अनुपमा की मांग भर देगा.

इस पूरे ड्रामे के बाद जब बा अपने पति को घर ले जाने के लिए आगे बढ़ेगी तो बापूजी घर जाने से मना कर देंगे और इसमें अनुपमा भी उनका साथ देते हुए दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें – अब Kangana Ranaut पर नवाब मलिक का हमला, बोले- ड्रग्स की हैवी डोज लेकर बैठी थीं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें