होम टेलीविजन ‘Anupamaa’ धारावाहिक में आया नया ट्विस्ट

‘Anupamaa’ धारावाहिक में आया नया ट्विस्ट

2761
0

‘Anupamaa’ भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में से एक है. इस धारावाहिक में लोगों को हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिलता है. 

बता दें कि फिलहाल इसकी कहानी में मुख्य आकर्षण डिंपी और समर की शादी है जिसमें हर दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जिससे कपाड़िया परिवार और शाह परिवार में बवाल मचा है. एक तरफ जहां अनुज के साथ रस्मों में माया उसकी पत्नी की जगह बैठ रही है तो दूसरी तरफ वनराज के साथ अनुपमा को बैठना पड़ रहा है. अनुज को अनुपमा से छीनने वाली माया को आपने सीरियल में साड़ी में देखा होगा लेकिन असल में माया का अंदाज बिल्कुल निराला है.

‘अनुपमा’ सीरियल में माया का किरदार निभाने वालीं छवि पांडे के किरदार की जब से सीरियल में एंट्री हुई है तब से खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. माया ने अनुज को अनुपमा से छीन लिया है और अब उसके साथ रहती भी है. सीरियल में साड़ी में दिखने वाली माया यानी छवि पांडे का सोशल मीडिया पर अलग ही लुक देखने को मिल रहा है. हाल ही में Chhavi pandey ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, इस फोटो में छवि मेजेंटा क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट में बोट पर बैठी चाय का लुत्फ उठाती दिख रही हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें