होम टेलीविजन ‘अनुपमा’ धारावाहिक में आया नया ट्विस्ट

‘अनुपमा’ धारावाहिक में आया नया ट्विस्ट

515
0

‘अनुपमा’ टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है. इस धारावाहिक में रोज दिन लोगों को काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. इस बार जहां अनुपमा-अनुज फिर एक दूसरे के साथ  रहने का फैसला करेंगे वहीं अब माया नाटक करेगी. देखते हैं मेकर्स अब टीआरपी के लिए क्या नया खेल खेलते हैं. शाह परिवार में जश्न का माहौल है. छोटी अनु अब अनुपमा की जिंदगी का हिस्सा नहीं रहेगी है.

इन दिनों ट्रैक अनुज-अनुपमा के वपास लौटने के इर्द-गिर्द घूमता रहा है. पाखी, अनुज को एहसास कराएगी कि अनुपमा उसके जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है और उसके बिना वह कितना अधूरा है. चीजें और खरब तब होती है जब माया के सपने टूटने लगाते हैं और वह अुनज को दूर जाते देखती है. माया यह जानकर टूट जाएगी कि अनुज, अनुपमा के पास वापस जाना चाहता है. दूसरी ओर माया, अनुज और अनुपमा को एक होने से रोकने के लिए कुछ भी करेगी. कयासों के मुताबिक, माया पुलिस बुला लगेगी कि अनुज ने उसके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. माया को इस हद तक गिरते देख अनुज चौंक जाएगा. माया की शिकायत पर अनुज को पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.

अनुपमा और भैरवी की कहानी अब आगे बढ़ेगी, छोटी अनु अब अनुपमा की जिंदगी का हिस्सा नहीं है. शो में लीप आ सकता है, इसके बाद अनुपमा और भैरवी की डांसिंग जोड़ी एक इंटरनेशनल डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी करती नजर आएगी. अनुपमा के जीवन में भैरवी के बाद एक और नई एंट्री होने वाली है जो अनुपमा की गाइड और डांस गुरु की भूमिका निभाने वाली वो कोई और नहीं अपरा मेहता है. आइए देखते हैं कि लीप के बाद की यह कहानी कैसे मसाला देगी और कैसे चीजें बदल जाती हैं?

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें