होम बॉलीवुड ‘आशिकी 3’ को लेकर मिले अनुराग और प्रीतम

‘आशिकी 3’ को लेकर मिले अनुराग और प्रीतम

642
0

कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत और काबिलियत से एक अलग पहचान बनाई है. लोगों को उनकी हर एक फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि वह जल्द ही ‘आशिकी 3’ में नजर आने वाले हैं. इन दिनों ‘आशिकी 3’ इस बात को लेकर चर्चा में बनी हुई है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कौन सी खूबसूरत एक्ट्रेस रोमांस करते नजर आने वाली है. 

वहीं ‘आशिकी 3’ को लेकर आए दिन कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रही है. इसी बीच अनुराग बसु और प्रीतम टी सीरीज ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है. दूसरी ओर कार्तिक आर्यन को भी स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया है.

अनुराग बसु और सिंगर प्रीतम को टी सीरीज ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है. दूसरी ओर कार्तिक आर्यन को भी स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया है. इसे इतना तो साफ है कि फिल्म के मेकर्स के बीच ‘आशिकी 3’को लेकर चर्चा हुई है. वहीं इस फोटो की बात करे तो अनुराग बसु और प्रीतम पैपराजी के सामने पोज देते दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक आर्यन कूल लुक में फोन पर बात करते नजर आए. 

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर भी साबित हो चुकी है. वहीं एक्टर की फिल्म ‘शहजादा’ कुछ कास कमाल नहीं दिखा पाई है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी. इस पर ‘आशिकी 3’ मेकर्स की एक्ट्रेस को लेकर तलाश जारी हैं. सोशल मीडिया पर सारा अली खान के नाम को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें