होम बॉलीवुड अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Ghost Stories’ के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्यों?

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Ghost Stories’ के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्यों?

464
0
Anurag Kashyap

मशहूर हिन्दी फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक प्रोजेक्ट को लेकर कानूनी मसलों में फंसते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बहुचर्चित शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’, जिसे 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। बताया जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के नए नियमों के मुताबिक फिल्म के एक सीन को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।

शिकायत करने वाले शख्स ने अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला के उस सीन पर आपत्ति जताई है, जिसमें वह भ्रूण खाती हुई दिखाई दे रही हैं। 

Anurag Kashyap

शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म में इस सीन की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन यदि फिल्म निर्माता इस सीन को दिखाना ही चाहते थे, तो उन्हें महिलाओं के लिए चेतावनी देनी चाहिए थी, जो मिसकैरिज से गुजर चुकी हैं।

बता दें कि जब फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसर बोर्ड की कोई पाबंदी नहीं थी। लेकिन, नए नियमों के मुताबिक फिल्मनिर्माताओं को 24 घंटे के अंदर इस शिकायत का समाधान करना होगा।

घोस्ट स्टोरीज में फिल्ममेकर  जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप और करण जौहर की चार फिल्में हैं। जिसे लोगों का काफी प्यार मिला था।

यह भी पढ़ें – 62वें जन्मदिन के मौके पर संजय दत्त का ‘अधीरा’ लुक जारी, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें