होम बॉलीवुड अनुराग कश्यप को पड़ा था दिल का दौरा

अनुराग कश्यप को पड़ा था दिल का दौरा

1235
0

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्म बनाने वाले अनुराग कश्यप यूं तो अकसर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन अभी हाल ही में फिल्म मेकर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे दर्दनाक पलों को एक इंटरव्यू में बयां किया है, जिसकी वजह से हर तरफ उनकी ही बातें हो रही हैं. जानिए अनुराग कश्यप ने आखिर ऐसा क्या कह दिया है. 

दरअसल हाल ही में अनुराग कश्यप ने बताया कि जब उनका सबसे खास प्रोजेक्ट ‘मैक्सिमम सिटी’ अचानक बंद हो गया और नेटफ्लिक्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए, तो उनकी हालत बिगड़ गई थी. वह डिप्रेशन में चले गए थे. इतना ही नहीं इसके आगे अनुराग कश्यप ने जो कहा वो सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे. अनुराग कश्यप ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के हाथ से जाने के बाद वो इतने दर्द में थे कि इससे उबरने के लिए वो खूब शराब भी पीने लगे थे और उन्हें इसकी बुरी लत भी लग गई थी. जिसकी वजह से उन्हें दो बार हार्ट अटैक भी आ गया था.  

अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि ‘मैक्सिमम सिटी’ में मेरी सारी एनर्जी चली गई थी. मैं बुरी तरह टूट गया था. एकदम सब खो दिया था.’ उन्होंने कहा, ‘आखिरकार स्ट्रीमिंग ही वह जगह थी, जिसका मैं इंतजार कर रहा था. दुख इस बात का है कि इन्हें क्रांति समझा गया, पर अफसोस ऐसा बिल्कुल नजर नहीं आया. लोगों को इसे सोशल मीडिया की तरह मजबूत बनाना था, पर यह एक उपकरण बनकर रह गया.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें