होम वायरल न्यूज़ बेटी आलिया की कमाई से पहली ट्रीट पाकर इमोशनल हुए अनुराग कश्यप

बेटी आलिया की कमाई से पहली ट्रीट पाकर इमोशनल हुए अनुराग कश्यप

449
0
Anurag Kashyap

हिन्दी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी बेटी आलिया को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

दरअसल, आलिया हाल ही में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को एक लंच पर ले गई और बिल को खुद उन्होंने ही चुकाया। इस पल को उनके पिता ने कैमरे में हमेशा के लिए कैद कर लिया और वह काफी इमोशनल हो गए।

बता दें कि अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ लंच पर गए हुए हैं। इस वीडियो में वह अपने कार्ड से बिल पेमेंट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपने पापा से कह रही हैं कि वह उन्हें शर्मिंदा महसूस करा रहे हैं।

Anurag Kashyap

वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग ने बताया कि उनकी बेटी ने अपनी कमाई से पहली ट्रीट दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि उनकी बेटी एक लंबी सुबह के बाद, लंच पर लेकर गई। साथ ही, उन्होंने खुद अपने यूट्यूब से हुई कमाई से बिल चुकाई। यह पहली बार था, इसलिए उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया।

अनुराग के इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों फादर्स डे के मौके पर आलिया ने अनुराग के साथ एक वीडियो जारी किया था, जो काफी वायरल हुआ था। इस दौरान उन्होंने लोगों के हर सवाल का बड़े बेबाकी से जवाब दिया था।

यह भी पढ़ें – तूफान फिल्म का नया पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा ट्रेलर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें