होम वायरल न्यूज़ अनुष्का और विराट की शादी के हुए 4 साल पूरे, कही ये...

अनुष्का और विराट की शादी के हुए 4 साल पूरे, कही ये बात

470
0

फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की शादी के शनिवार को चार साल पूरे हो गये। बता दें दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। इस मौके पर जोड़ी ने अपनी पुरानी यादों की खास तस्वीरें शेयर की हैं। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम से जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें दोनों का प्यार साफ झलक रहा है। एक फोटो में विरुष्का अपनी लाडली बेटी वामिका को संभालते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी में दोनों एक साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने विराट के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा कि ‘बाहर निकलने का कोई आसान रास्ता नहीं है। घर जाने का कोई शॉर्टकट नहीं है। यह तुम्हारा पसंदीदा गाना है और तुमने इन्हीं शब्दों के हिसाब से जिंदगी को जिया है। यह शब्द हर तरह से सटीक हैं। रिश्तों के मामले में भी’।

अनुष्का ने आगे लिखा- ‘इस दुनिया में अपनी वास्तविकता को कायम रखना बेहद मुश्किल और बहादुरी वाली बात है। शुक्रिया मुझे हमेशा जब प्रेरित करने के लिए। जब तुम्हें सुनने की जरूरत थी तब अपने मन को खुला रखने के लिए शुक्रिया। बराबरी की शादी तभी मुमकिन है जब दोनों सिक्योर हैं और तुम सबसे सिक्योर आदमी हो यह मैं जानती हूं’।

यह भी पढ़ें –लोगों को काफी पसंद आ रही सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 2

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें