होम वायरल न्यूज़ जूनियर कोहली का दिखा क्रेज

जूनियर कोहली का दिखा क्रेज

594
0

अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बने हैं. अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है. अपने दोबारा पेरेंट्स बनने के खुशखबरी का एलान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक बयान जारी कर के दिया था. वहीं जब से ये खबर सामने आई है, हर तरफ अकाय की ही चर्चा हो रही है. हर कोई अकाय को लेकर काफी एक्साइटेड है. फैंस के बीच अकाय को लेकर किस कदर दीवानगी है इसका उदाहरण हाल ही में हमें वुमेन्स प्रीमियर लीग के दौरान देखने को मिला है.

दरअसल बीते दिन आरसीबी-डब्ल्यू बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में WPL 2024 का अपना पहला मैच खेल रही थी. इसी दौरान एक फैन को स्टैंड में एक शेर के बच्चे की तस्वीर के साथ ‘अकाय आरसीबी’ लिखी तस्वीर पकड़े हुए देखा गया. इसके अलावा एक अन्य फैन ने भी हाथ में एक पोस्टर पकड़ा था जिसपर लिखा था- अकाय आरसीबी में आपका स्वागत है.’ अकाय के लिए फैंस की ये दीवनगी इस वक्त हर तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

इतना ही नहीं जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटे अकाय के आने की गुड-न्यूज फैंस को दी थी तो इस दौरान इंस्टाग्राम पर अकाय के नाम पर फर्जी अकाउंट भी बनने शुरू हो गए. ये अकाउंट अकाय कोहली के नाम से बने हैं. ट्विटर पर इन अकाउंट्स की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी. ये सब देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की पैदा होते ही अनुष्का-विराट के बेटे अकाय की तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें