होम बॉलीवुड रवीना टंडन की ‘अरण्यक’ रिलीज, लोगों को आ रही पसंद

रवीना टंडन की ‘अरण्यक’ रिलीज, लोगों को आ रही पसंद

686
0

रवीना टंडन की पहली वेब सीरीज ‘अरण्यक’ रिलीज हो चुकी है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आई है। सीरीज में रवीना के अलावा आशुतोष राणा, परमब्रत चटर्जी और जाकिर हुसैन जैसे एक्टर भी हैं। 

इस सीरीज में  जंगल के जरिए एक ऐसा रहस्य रचा गया है, जो आखिर तक बांधे रखता है और एक्टिंग के मामले में रवीना टंडन अपनी एक्टिंग से दिल जीतने में कामयाब रही हैं।

‘अरण्यक’ की कहानी शुरू होती है विदेशी टूरिस्ट की बेटी के कत्ल के साथ। इस कत्ल की गुत्थी उलझती जाती है। जैसे ही सीरियल किलर का यह केस आता है उस समय कस्तूरी डोगरा यानी रवीना टंडन छुट्टी पर जाने का प्लान कर चुकी होती हैं और परमब्रत की एंट्री होती है। इस तरह कहानी में कई मोड़ आते हैं, और इसमें राजनीति, सीरियल किलर, दहशत और इमोशंस का जोरदार मिश्रण देखने को मिलता है। 

सीरीज में रवीना कस्तूरी डोगरा नाम के एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आई हैं।

यह भी पढ़ें – सुनील ने जताई इच्छा, अहान करें इस फिल्म में काम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें