होम टेलीविजन क्या कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने वाली हैं अर्चना पूरन...

क्या कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने वाली हैं अर्चना पूरन सिंह?

457
0

लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’  किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इस शो में अपने ठहाकों से लोगों का दिल जीतने वाली अर्चना पूरन सिंह शो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं और होस्ट कपिल शर्मा उनकी बॉन्डिंग खूब पसंद की जाती है।

दोनों के बीच की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक दर्शकों के चेहरे पर भी खुशी ला देती है। बता दें कि वह इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू नजर आते थे। लेकिन इस बीच अर्चना पूरन सिंह  ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे फैंस की चिंता काफी बढ़ गई है। 

यह वीडियो देख लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि वह जल्द ही द कपिल शर्मा शो को टाटा बाय-बाय कह सकती हैं। इस वीडियो में  वह शेखर सुमन के साथ नजर आ रही हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अर्चना पूरन सिंह, शेखर सुमन के साथ नया शो लेकर आने वाली है।

इस वीडियो को साझा करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने लिखा- ‘रेडी, गेट सेट गो…जल्द आ रहे हैं।’ बता दें कि अर्चना फिलहाल द कपिल शर्मा शो के अलावा किसी अन्य कॉमेडी शो का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में यह वीडियो कपिल शर्मा के फैन्स के लिए परेशानी का सबब है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें