होम बॉलीवुड अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फ़रार’ का...

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फ़रार’ का फर्स्ट लुक जारी, जानें कब आएगी फिल्म

514
0
Sandeep Aur Pinky Faraar

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा फिल्मों में एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ (Sandeep Aur Pinky Faraar) का पहला पोस्टर जारी हो गया है और जल्द ही फिल्म का टीजर भी रिलीज होगा। बता दें कि यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। 

Sandeep Aur Pinky Faraar

संदीप और पिंकी फरार (Sandeep Aur Pinky Faraar) के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी हैं और अर्जुन और परिणीति की यह तीसरी फिल्म है। अर्जुन कपूर की पहली फिल्म इश्क़ज़ादे थी, जिसमें उनके अपोजिट परिणीति थीं। इसके बाद दोनों 2018 में नमस्ते इंग्लैंड में साथ नजर आए थे।

संदीप और पिंकी फरार एक कॉमेडी फिल्म है। इसमें अर्जुन कपूर हरियाणवी पुलिस की भूमिका में होंगे, वहीं परिणीति का किरदार एक कॉरपोरेट ऑफिसर होगा। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और संजय मिश्रा भी अहम किरदारों में होंगे। 

संदीप और पिंकी फरार पहले 20 मार्च 2020 को आने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रोक दी गई। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा से होगी, जो गैंगस्टर-पुलिस ड्रामा पर आधारित है।

यह भी पढ़ें – ब्राउन कलर आउटफिट में हंसिका मोटवानी का दिखा ग्लैमरस अंदाज, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें